कटघोरा थाना मे पति, जेठ व दो जेठानियों पर दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज।
पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति, जेठ और दो जेठानी पर केस दर्ज किया है। सभी पर दहेज उत्पीड़न का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी निवासी दीप्ति अग्रवाल का विवाह गेवरा बस्ती कुसमुंडा निवासी रवि अग्रवाल के साथ वर्ष 2021 मे हुआ था दीप्ती के कथन अनुसार कुछ महीनो बाद ससुराल मे पति व जेठ जेठानीयों ने दहेज की मांग करने लगे जिसको लेकर प्रताड़ित करने शुरु कर दिए, जहाँ विवाहिता दीप्ती अग्रवाल की तहरीर पर कटघोरा पुलिस मामले की जांच की जहाँ पति रवि अग्रवाल, जेठ विभोर अग्रवाल सहित दो जेठानीयों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया वही थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी ने बताया कि मामले मे प्रार्थीया के रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 498 (A), 294 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है जांच की जा रहि है वही गिरफ्तार कर जल्द ही न्यायालय पेस किया जायेगा।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024