सोशल मीडिया में वायरल हो रही सांप समझकर पत्नी के पैर तोड़ने की घटना, जाने सच्चाई….
फैशन के चक्कर में टूटा पैर
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आपको आश्चर्य भी होगा और हंसी भी आएगी। मेलबर्न की एक महिला ने फैशन के चक्कर में ऐसी ड्रेस पहनी, जिसे देखकर पति डर गया। उसने बेसबॉल के बैट से पत्नी के पैर पर हमला कर दिया। इससे महिला का पैर टूट गया।
दरअसल, महिला ने अपने पैरों पर हूबहू सांप जैसी दिखने वाली ड्रेस ‘स्टॉकिंग्स’ पहन रखी थी। महिला ने सोते के समय में यह ड्रेस पहन रखी थी। उसके पैर चादर से बाहर निकले हुए थे। अंधेरे कमरे में जब पति दाखिल हुआ, तो कम रोशनी की वजह से वह धोखा खा गया।
उसे लगा कि कमरे में सांप घुस आया है। लिहाजा, उसने आनन-फानन में स्टॉकिंग्स को असली सांप समझ लिया। उसने पास ही रखे बेसबॉल बैट से सांप पर वार कर दिया। तब पत्नी दर्द से चीख पड़ी। इसके बाद पति को समझ में आया कि वह सांप नहीं पत्नी की ड्रेस थी।
पत्नी का दर्द से बुरा हाल हो गया। पति ही महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने जांच की और महिला के पैर में फ्रेक्चर बताया और प्लास्टर चढ़ाया। यह खबर पढ़कर आप भी फैशन के साइड इफेक्ट को समझ गए होंगे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024