नक्सली ब्लास्ट में घायल 1 जवान शहीद
रायपुर। भेज्जी के एलाड़मड़गू में हुए नक्सली ब्लास्ट में घायल जवान कुहराम दारा की इलाज के दौरान शहादत हो गई। दो अन्य घायल जवानों का इलाज जारी है। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने आज दोपहर एलाड़मड़गू के पास आईईडी ब्लास्ट किया जिसमें कुहराम दारा, सोड़ी मुक्का एवं आस वीरा बुरी तरह घायल हो गए थे। घायलों को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में लाया गया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024