छत्तीसगढ़
सिंहदेव ने मारा डांस पे चांस, मांदर बजाकर थाप में जमकर थिरके स्वास्थ्य मंत्री
अंबिकापुर। आमतौर पर बेहद गंभीर रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव जब सरगुजा में मांदर पकड़कर थिरकन लगाई तो हर कोई उन्हें देखने लगा।
टीएस सिंह देव के साथ मंत्री अमरजीत भगत भी साथ थे और मौका था सरगुजा के कला केंद्र में आयोजित संभाग स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का जिसमें शामिल होने सिंहदेव और अमरजीत भगत शामिल होने पहुंचे थे।
दोनों ने कलाकारों से मुलाक़ात की साथ ही कलाकारों से मांदर लेकर खुद बजाने लगे और दोनों ही नेता मांदर बजाते हुए जमकर थिरके फिर गेड़ी चढ़कर कॉर्यक्रम की शुरुआत की।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info