February 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
शहर में भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस है जरूरी! जयसिंह के लिए 10 साल से एटीएम का काम कर रही नगर सरकार, अब बागी उषा तिवारी पर जयसिंह का नया दांव, क्या है योजना समझिए इस ख़बर में…जिला प्रशासन द्वारा दो दिवस में रोका गया 7 बाल विवाहचुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे तीन डीजे व्हीकल जब्तसीएम साय ने बीजेपी प्रत्याशी की दुकान में चाय बनाकर जनता को पिलाईजब माल घटने लगा, तब करेजा फटने लगा! व्यक्तिगत खुन्नस निकालने प्रतिष्ठित समिति की आड़, अनर्गल आरोपों से छवि धूमिल करने की कोशिश, भ्रष्ट ठेकेदार की पैरवी क्यों?CM विष्णुदेव साय चुनावी आमसभा को कर रहे संबोधित, देखें वीडियों…क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के लिए 6 हजार नई कुर्सियां, आज पहुंचेंगे 6 टीमों के लीजेंड खिलाड़ीरायगढ़ में सीएम साय का रोड शोराष्ट्रीय रक्षा अध्ययन दल ने किया रक्षात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों का अवलोकनस्टार एयरलाइंस ने शुरू की रायपुर से झारसगुड़ा-हैदराबाद के लिए फ्लाइट
नेशनल

LoC पर भारतीय सेना का करारा जवाब, 6 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

नई दिल्ली। सीमा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलाबारी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंंहतोड़ जवाब दे रही है। पिछले 10 दिनों में भारत की जवाबी कार्रवाई में कम से कम पांच से छह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।
सैन्य सूत्रों के अनुसार, जब पाकिस्तानी सेना ने हमारे नागरिक इलाकों पर हमला करना शुरू कर दिया, तो नियंत्रण रेखा पर भारत ने तोपों की तैनाती कर दी और राजौरी सेक्टर में कुछ पाकिस्तानी चौकियों पर जमकर पलटवार किया था।
बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने बोफोर्स 155 एमएम 52 कैलिबर की तोपों को डायरेक्ट फायर मोड में तैनात किया था, जो प्रतिकूल परिस्थितियों के बंकरों को बहुत नुकसान पहुंचाती है।
सुत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में कम से कम पांच से छह सैनिक खो दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि
भारतीय सेना ने इससे पहले
कारगिल युद्ध में सीधे फायर मोड में बोफोर्स तोपों का इस्तेमाल किया था, जो पहाड़ी पर बनी पाकिस्तानी चौकियों के खिलाफ भी थीं और उन्हें नष्ट कर जमीनी सैनिकों का रास्ता साफ कर दिया था।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close