नहीं कम हो रही मनमानी ! शासकीय भूमि पर अवैध ईंट भट्टा, नदी से अवैध रेत का खनन, ग्रामीणों का आरोप, फसल हो रही बर्बाद, नशा खोरी बढ़ी
कबीरधाम. शासन की तरफ से जीवन यापन करने कोटवार को मिली शासकीय भूमि पर अवैध ईंट भट्टा लगा दिया गया. बल्कि हाफ नदी से अवैध रेत का खनन भी किया जा रहा है. ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन मामले में अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं कलेक्टर कार्रवाई का आदेश देने की बात कहकर मामले में पल्ला झाड़ लिया.
पड़की कलां के ग्रामीणों का आरोप है कि मध्यप्रदेश के ठेकेदार हर साल यहां आकर अवैध ईंट भट्टा लगाते हैं. इससे फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. ईंट भट्टे की गर्मी से उनकी लगाई फसल पूरी तरह से खराब हो जाती है. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ईंट भट्टे के साथ पास ही स्थित हाफ नदी से भारी मात्रा में रेत खनन किया जा रहा है. जिससे खनिज संपदा के साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है.पांच साल से अवैध ईंट भट्टे से काफी परेशानी हो रही है. गर्मी के दिनों में पूरी फसल बर्बाद हो जाती है-
ग्रामीणों के विरोध और शिकायत के बाद प्रशासन ने ईंट भट्टा को बंद करा दिया था लेकिन कुछ दिनों बाद अवैध काम फिर से शुरू हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि अवैध ईंटभट्टे से गांव में बाहरी लोगों की गतिविधियां ज्यादा बढ़ गई है. जिसके चलते शराब और दूसरे नशे के धंधे भी बढ़ गए हैं.
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024