तेजिंदरपाल सिंह तूर ने किया कमाल, शॉटपुट में दिलाया भारत को गोल्ड मेडल
नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों का चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन रविवार को भी जारी है. इस दिन भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर पदक जीते. शॉटपुट में भारत को तेजिंदरपाल सिंह तूर से काफी उम्मीदें थीं. इस खिलाड़ी ने भारत को निराश नहीं किया और शानदार खेल दिखाते हुए देश की झोली में गोल्ड मेडल डाला. ये भारत का इन खेलों में कुल 13वां गोल्ड मेडल है. तेजिंदर पहले पिछड़ रहे थे लेकिन फिर उन्होंने वापसी की और सोने का तमगा हासिल किया. तूर ने 20.36 मीटर का थ्रो फेंक गोल्ड मेडल जीता.
तेजिंदर से पहले एथलेटिक्स में भारत को अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल दिलाया. ये मेडल ऐतिहासिक था क्योंकि भारत ने इससे पहले इस इवेंट में पहले कभी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल नहीं जीता था. अविनाश ने 8:19:53 मिनट में रेस पूरी कर पहला स्थान हासिल किया.
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024