बीकानेर से नकली नोट लाकर रायपुर में खपाता था
रायपुर। राजस्थान का एक ऐसा शातिर युवक पकड़ में आया है जो नकली नोट लाकर यहां खपाता था। मौदहापारा थाना एवं क्राइम ब्रांच तक मुखबिर के माध्यम से खबर पहुंची कि पटवा कॉम्पलेक्स के रूम नंबर 201 में एक ऐसा युवक मौजूद है, जिसके पास नकली नोट हैं और उसे यहां पर खपाने की तैयारी में है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक की तलाशी ली। मुखबिर की खबर सच निकली। उसके पास से 2000 के चार तथा 500 के 10 नकली नोट मिले। पुलिस व्दारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मांगीलाल हुड्डा बताया। बीकानेर का रहने वाला है और पहले भी रायपुर आना-जाना करते रहा है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024