मनेंद्रगढ़। स्कूल खुलते ही फिर से जिले में शराबी शिक्षको की पोल खुल रही है। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक शाला केराबहरा का मामला है। जहां सहायक शिक्षक रविन्द्र सिंह का स्कूल में शराब पीकर आने का वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक शराब पीकर मध्यान्ह भोजन को लात मारते है। छत्तीसगढ़ में किसी शिक्षक के शराब पीकर स्कूल पहुंचने या ड्रामा करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। अभी सप्ताहभर पहले अंबिकापुर उदयपुर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़े एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था।41 सेकेंड के वीडियो में शिक्षक नशे में पानी की टंकी में चढ़कर खूब हंगामा करते हुए दिखा। इसी साल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के प्रभार वाले मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर (एमसीबी) जिला में एक मामला सामने आया था। वहां के भरतपुर ब्लाक के प्राथमिक शाला बेन्दोखाड़ी में शिक्षक शराब पीकर स्कूल आते और शाला परिसर में ही लु़ढ़क जाते।

Live Cricket Info