नेशनल

सज्जन जिंदल पर लगा बलात्कार का आरोप, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर एफआईआर, बिजनेसमैन ने आरोपों को बताया झूठा

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

मुंबई. देश के मशहूर बिजनेसमैन और जेएसडब्लू ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स थाने में केस दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

इस बीच, रविवार शाम को जारी एक बयान में सज्जन जिंदल ने आरोपों को झूठा और निराधार बताया. उद्योगपति द्वारा व्यक्तिगत हैसियत से जारी किए गए बयान में कहा गया, “वह जांच में पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. चूंकि जांच जारी है, हम इस स्तर पर आगे टिप्पणी करने से बचेंगे. हम आपसे परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं.”

सज्जन जिंदल के खिलाफ दर्ज FIR में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि यह घटना 24 जनवरी 2022 को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जिंदल के एक पेंटहाउस में हुई. शिकायतकर्ता ने इस संबंध में पहली बार इस साल फरवरी में पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कोई एक्शन न लिए जाने पर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद अदालत ने पुलिस को जिंदल के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया.

प्रॉपर्टी डील्स को लेकर कई बार हुई मुलाकात
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, FIR में शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि वह सज्जन जिंदल से पहली बार 8 अक्टूबर, 2021 को दुबई में मिली थी. दोनों के बीच प्रॉपर्टी से जुड़ी डील्स को आगे बढ़ाने के इरादे से फोन नंबर्स का आदान-प्रदान किया गया. कुछ मुलाकातों के बाद जिंदल ने कई बार महिला के साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने हर बार मना कर दिया.

शिकायतकर्ता का दावा है कि अक्टूबर 2021 और जनवरी 2022 के बीच उनके और जिंदल के बीच कई जगहों और शहरों में मुलाकातें हुईं. इसके बाद 24 जनवरी, 2022 को जब महिला बीकेसी में जिंदल के कार्यालय की मौजूदगी वाली एक इमारत के पेंटहाउस में पहुंची तो जिंदल ने उसके साथ बलात्कार किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button