छत्तीसगढ़
Trending

कथिता नेता और बंदूकबाज दुष्कर्मी अब भी फरार, अपराध दर्ज होने के 9 दिन बाद भी पुलिस न कर सकी गिरफ्तार, रसूख के आगे बेबस पीड़िता को न्याय का इंतजार…

कोरबा। एक लड़की के दिल और अस्मिता को चकनाचूर करने वाला दुष्कर्म का आरोपी जोंटी एडविन आनंद फरार होकर खुला घूम रहा है। मामला दर्ज होने के नौ दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अब तक उसकी गिरफ्तारी तो दूर खोज भी नहीं सकी है। उधर रसूख और पैसे के जोर के आगे हार रही पीड़िता के लिए उसके न्याय का इंतजार लम्बा होता जा रहा है। ऐसे जघन्य अपराध के मामले में फौरी और तेज कार्यवाही होने की बजाय न्याय की प्राप्ति की आस लगाए पीड़िता को हर दिन मजबूर और लाचारी की जिंदगी में धकेलने विवश होना पड़ रहा है।

खुद को शूटिंग चैंपियन कहने वाले दर्री क्षेत्र के कथित नेता जोंटी एडविन आनंद ने शादी का झांसा देकर एक शिक्षिका का दो साल तक दैहिक शोषण किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज तो दर्ज कर लिया है, पर न जाने कैसे आरोपी को इसकी भनक लगने पर वह फरार हो गया। खेल और खिलाड़ियों के नाम को बदनाम और शर्मसार करने वाले जोंटी एडविन आनंद ने न केवल एक लड़की के भरोसे को तोड़ा, उसके विश्वास और भावनाओं से भी खेलता रहा। जबरदस्ती गर्भ पात कराने जैसे जघन्य अपराध भी इस आरोपी ने किया है,
फेसबुक से हुई दोस्ती को युवती ने प्यार समझ लिया और उसके झांसे में आकर घर-परिवार तक छोड़ दिया। जोंटी आनंद ने उसके प्यार का मजाक तो बनाया ही, उसकी अस्मिता पर भी आघात पहुंचाया। पीड़िता की रिपोर्ट पर जोंटी एडविन आनंद के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है पर नौ दिन गुजर जाने के बाद भी फरार चल रहे जोंटी एडविन आनंद की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है। उल्लेखनीय होगा कि जमनीपाली एनटीपीसी निवासी जॉटी एडविन आनंद पिता अजीत कुमार आनंद के द्वारा दुरपा रोड निवासी युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया। घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि 2019 में फेसबुक के माध्यम से जॉन्टी एडविन का फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर उससे बातचीत शुरू हुई। इस बीच उसने पीड़िता को अपने विश्वास में लेकर अलग घर में रहने पर जोर दिया। जिस पर युवती ने उस पर विश्वास कर अपना घर छोड़ दिया और जॉन्टी एडविन आनंद के साथ उरगा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान किराए पर लेकर रहने लगी। इस बीच आरोपी ने महिला जब गर्भवती हो गई तो जबरदस्ती गर्भ पात भी करा दिया।
लगभग दो साल साथ रहने के बाद जोंटी एडविन आनंद के माता-पिता उनके उरगा स्थित मकान में आए और शादी के लिए रजामंदी देने की बात कहकर जॉन्टी अपने माता पिता के साथ अपने घर लौट गया। कुछ दिनों बाद युवती की नौकरी लग गई और अंबिकापुर के पास रघुनाथनगर में स्वामी आत्मानंद स्कूल में बतौर व्याख्याता नियुक्ति हो गई। जॉटी के साथ बातचीत करने पर वह जल्द ही शादी करुंगा, कहकर लगातार टालमटोल करता रहा। पर वह समय नहीं आया और जब युवती ने बार-बार शादी करने की जिद पकड़ी तो जोन्टी अडविन आनंद ने पीड़िता का फोन नंबर ही ब्लाॅक कर दिया। जब उसने किसी तरह जोंटी के दोस्तों और परिवार वालों से संपर्क किया तो उनसे पता चला कि जोंटी की शादी के लिए किसी और जगह बातचीत चल रही है। इस बात का पता चलते ही मानों पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेबस होकर उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। कोतवाली थाना पुलिस ने जॉन्टी एडविन आनंद के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया है। लेकिन नौ दिन बीत जाने के बाद भी वह पुलिस की पकड़ से आजाद घूम रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button