व्यापार

अब 300 से 1000 रुपये तक कम हो जाएगा हवाई किराया! इस एयरलाइंस ने किया बड़ा ऐलान

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

नई दिल्ली। एयरलाइंस ने गुरुवार को फ्यूल चार्ज हटाने की घोषणा की है. Indigo Airlines के मुताबिक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट ये 4 जनवरी 2024 से लागू कर दिया गया है. इंडिगो ने इस संबंध में जारी एक बयान में कहा है कि Indigo Airlines को फ्यूल सरचार्ज हटाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर आज से लागू हो गया है. एयरलाइंस की ओर से बताया गया है कि हाल ही में हवाई ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कटौती किए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है.

लगातार तीन महीनों से घट रहे दाम

बात करें एटीएफ की कीमतों में आई गिरावट की, तो बता दें हाल ही में साल 2024 की शुरुआत के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी आई थी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ATF के दाम घटाए थे. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ में 4% की कटौती की गई है, जिसके बाद एटीएफ के दाम 4,162.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटकर 1,01,993.17 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं. नवंबर 2023 के बाद से तेल कंपनियों के द्वारा जेट फ्यूल की कीमतों (Jet Fuel Price) में की गई ये लगातार तीसरी कटौती थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button