छत्तीसगढ़
चक्का जाम में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री
दुर्ग। अपराध दर्ज होने के बाद मामले में आरोपियों की गिर तारी नहीं होने को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार दोपहर को फिर एक बार सिरसा चौक पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। पुष्पराज से मारपीट करने वाले तीनों ही आरोपी रात में ही फरार हो गए थे।
सिरसा चौक पर किए गए चक्का जाम में पूर्व मु यमंत्री भूपेश बघेल व उनका काफिला फंस गए। वे दुर्ग में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे। इसके बाद पूर्व सीएम बघेल अपनी गाड़ी से उतरे और प्रदर्शनकारियों के बीच बात करने पहुंचे। लेकिन माहौल गरमाता देख मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पूर्व सीएम बघेल को सुरक्षा प्रदान करते हुए दुर्ग की ओर रवाना किया।