November 21, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
बिलासपुर में सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को तहसीलदार को पीटना पड़ा भारी, 50 से अधिक तहसीलदारों ने कलेक्टर और आईजी ऑफिस घेराश्रमिकों के लिए महंगाई भत्ता में वृद्धि, श्रम विभाग ने जारी किया संशोधित आदेशविकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओपी चौधरीक्या बीजेपी नेता नूतन राजवाड़े ने सरकारी जमीन पर कब्जे के बाद अब पेट्रोल-डीजल में की चोरी?पार्षद अब्दुल रहमान के भाजपा में प्रवेश से बढ़ी पार्टी की ताकत, लेकिन मंडल नेताओं के दुष्प्रचार से हो रही है बदनामीमहाकाल सेना महाशिवरात्रि की प्रथम बैठक संपन्न आयुष्मान योजना से बिरहोर आदिवासी युवक को मिला नया जीवनदिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की दिखी झलककोरबा का डॉन: गोपू पाण्डेय का आतंक, प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाईमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
अपराधराजनीती
Trending

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष से श्रमिकों की मुलाकात पर बालको अधिकारियों ने लगाई रोक ?

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा – मनमानी के लिए मशहूर बालको अब बदसलूकी पर उतर आया है। मामला इस बार श्रमिको के साथ बदसलूकी से जुड़ा हुआ है श्रमिक अपनी समस्याओं और मांगो को लेकर बालको के गेस्ट हाउस पहुंचे थे यहां पहले से राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन पहुंचे हुए थे। आरोप है कि इस दौरान पहुंचे श्रमिकों को गेट पर रोककर न केवल बालको के सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की बल्कि उनके आवेदन को भी लूटकर फाड़ दिया। किसी तरह अध्यक्ष से मिलने की आस में श्रमिक गेट पर ही खड़े रहे और उनका इंतजार किया। अपने कार्यक्रम के उपरांत लौट रहे अध्यक्ष एम वेंकटेशन की नज़र जब श्रमिकों पर पड़ी तो उन्होंने उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी बालको में कराए जा रहे श्रमिक विरोधी कार्यों को सुनने के बाद कॉरपोरेट अफ़ेयर हेड अवतार सिंह तिलमिला उठे और श्रमिकों को ही झूठा बताने लगे इसके बाद एम वेंकटेशन को मामला समझते देर नहीं लगी और उन्होंने मौके पर ही बालको के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई बाद में श्रमिकों को मिलकर विस्तार से अपनी समस्या लिखकर देने कहा है, साथ अपना विजिटिंग कार्ड देते हुए उनको पर्सनल नंबर भी कार्ड के पीछे लिखकर दिया है। अब देखना होगा कि 12 जुलाई की सुबह जिला प्रशासन और सार्वजनिक उपक्रमों के साथ होने वाली बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का रुख क्या होता है और इस मामले के बाद अब बालको सीईओ राजेश कुमार की अगली रणनीति क्या होगी।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close