भाजपा कैरेक्टर देखती है और स्कूटर पर डामर चोरी करने वाले पूर्व मंत्री जयसिंह अनगिनत आपराधिक मामलों के किंग हैं, ऐसे दागदारों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं

कोरबा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल स्कूटर पर डामर चोरी करने का अनोखा हुनर रखते हैं। इतना ही नहीं, वे अनगिनत आपराधिक मामलों के किंग भी हैं और भारतीय जनता पार्टी में ऐसे दागदार लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। रही बात कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल होने दबाव बनाए जाने की, तो भारतीय जनता पार्टी के लिए कैरेक्टर सबसे प्राथमिक और सबसे महत्वपूर्ण है। इधर खुद पंजा छाप छोड़कर भाजपा का हाथ थामने कांग्रेसियों की कतार लगी है।
यह बातें गुरुवार को प्रदेश के श्रम और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के बयान पर तल्ख होते हुए कही। कैबिनेट मंत्री लखन ने पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के राजस्व मंत्री रहे जयसिंह अग्रवाल को डामर चोर करार देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के लिए भाजपा में जगह नहीं है। गुरुवार शाम शहर के एक निजी होटल में भारतीय जनता पार्टी की प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी किसी के ऊपर दबाव नहीं बनाती। यहां तो उल्टी बिसात जम रही है, जिसमें ऐन चुनाव के वक्त जब उनकी पार्टी को सबसे ज्यादा जरूरत है, कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस छोड़कर भागने के लिए तैयार खड़े हैं। मंत्री लखन ने आगे कहा कि कांग्रेस की नैया डूबने वाली है और यही वजह है कि खुद को कप्तान बताने वाले ही बीच मझधार में अपनी उस पार्टी को डूबता छोड़ने बेसब्र हो गए हैं, जिसने उन्हें पाला और बनाया है। रही बात जयसिंह अग्रवाल की, तो उन पर दबाव बनाना एक बेहद बेतुका बयान है, जयसिंह को भाजपा में कभी भी शामिल ही नहीं किया जाएगा। जयसिंह अग्रवाल के ऊपर अनेक आपराधिक मामले चल रहे हैं। डामर चोर हैं, जो स्कूटर से डामर ले जाते हैं। ऐसे लोगों को भाजपा में शामिल नहीं किया जाएगा। हां, जो स्वच्छ और अच्छे छवि के हैं, ऐसे लोगों के स्वागत के लिए भाजपा के दरवाजा हमेशा खुले हैं और खुले रहेंगे।

Live Cricket Info