मरीन ड्राइव में गंदगी व अव्यवस्था पर भड़के मंत्री, दो अफसर निलंबित, एक को नोटिस
रायपुर। मरीन ड्राइव व तेलीबांधा तालाब की गंदगी पर आज मंत्री शिव डहरिया ने तीखे तेवर दिखाये हैं। गंदगी देख भन्नाये मंत्री डहरिया ने अफसरों को जमकर फटकार लगायी, वहीं मौके पर दो अफसरों को तत्काल सस्पेंड करने का निर्देश जारी कर दिया।
वहीं जोन कमिश्नर को भी शो-कॉज जारी किया है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाये पर जोन कमिश्नर पर भी गाज गिर सकती है। आज सुबह मंत्री शिव डहरिया और महापौर प्रमोद दुबे औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे।
महापौर प्रमोद दुबे, कमिश्नर रजत बंसल सहित निगम के अफसर भी इस दौरान मौजूद थे। मंत्री डहरिया ने इस दौरान इंस्पेक्शन के दौरान फुट पाथ सहित मरीन ड्राइव में अव्यवस्थाएं देखी, जिस पर उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने निगम के अस्टिटेंट इंजीनियर और जोन हेल्थ आफिसर को सस्पेंड कर दिया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024