Uncategorizedछत्तीसगढ़
26 और 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित, सभी प्रकार की मदिरा दुकानें रहेंगी बंद
20.01.23| जगदलपुर कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा एक आदेश जारी कर 26 जनवरी ”गणतंत्र दिवस” और 30 जनवरी ”महात्मा गांधी निर्वाण दिवस” को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
26 जनवरी 2023 ”गणतंत्र दिवस” और 30 जनवरी 2023 को ”महात्मा गांधी निर्वाण दिवस” के अवसर पर बस्तर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लायसेंस अर्थात देशी मदिरा सी.एस.2 (घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल. 3 (होटल बार), एफ.एल. 7 (सैनिक कैंटिन) एवं मद्य भण्डारण भण्डागार जगदलपुर को 25 और 29 जनवरी 2023 को समयावधि पश्चात् बंद करने एवं 26 और 30 जनवरी 2023 को पूर्णतः बंद रखे जाने के लिए आदेशित किया गया है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
