रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज कहा कि मर जाऊंगा लेकिन भाजपा को समर्थन नही दूंगा। सुली पर लटकना पसंद करूँगा लेकिन भाजपा से न समर्थन लूँगा और न दूंगा।
आज अपने निवास अनुग्रह में मीडिया से बातचीत करते हुए जोगी ने कहा कि सर्व धर्म के पवित्र ग्रंथों पर हाथ रखकर मैं शपथ लेता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी को न समर्थन दूंगा और न समर्थन लूँगा। उल्लेखनीय है कि कल से लगातार यह खबर चर्चा में बनी रही थी कि अजीत जोगी ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार बनाने के लिए वे भाजपा को समर्थन दे सकते हैं। इसके कुछ ही देर बाद जोगी की पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने उसी चैनल से कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस किसी को समर्थन देने का प्रश्न ही नहीं उठता। हमारे लिए भाजपा नागनाथ है तो कांग्रेस सांपनाथ।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024