सुप्रीम कोर्ट पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज करने की याचिका पर 10 मई को करेगा विचार
रायपुर। डॉ पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज करने की याचिका पर 10 मई को सुप्रीम कोर्ट में विचार होगा। रायपुर पुलिस ने अग्रिम जमानत खारिज करने याचिका लगाई है। डीकेएस अस्पताल घोटाला मामले में आरोपी डॉ पुनीत गुप्ता से सोमवार को पुलिस ने पूछताछ की थी। इस दौरान डीकेएस से जुड़े कई बिंदुओं पर बयान दर्ज किए गए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी डॉ गुप्ता से करीब दो दर्जन से सवाल पूछे और पुनीत गुप्ता ने हर सवाल के जवाब में कहा कि दस्तावेज देखकर ही बता पाऊंगा।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने तीन बिन्दुओं पर पूछताछ की। डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक रहते पुनीत गुप्ता ने फर्जी बैलेंसशीट दी है। बैलेंशशीट में सीए का फर्जी हस्ताक्षर किया, डीकेएस अस्पताल के लोन पाने के फर्जी डॉक्यूमेंट दिए। साथ ही यह भी डीकेएस अस्पताल में निकिता जसवानी को गलत तरीके से काउंसलर के पद पर अपॉइन्मेंट कैसे दिया गया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024