छत्तीसगढ़
कोरबा डोमार समाज के पद अधिकारियों ने की मुख्यमंत्री की मुलाकात
कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। डोमार समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय कारण कलसे अपने पदाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करके डोमार समाज के जाति प्रमाण पत्र एवं ठेका सफाई कर्मचारियों की नियमित व सन 2008 नियमति कारण के पश्चात शेष कर्मचारियों को लंबे समय से मास्टर रोल पर कर्मचारियों की नियुक्ति कारण और सीधी भर्ती खोलने की मांग की की गई इस अवसर पर राजकुमार अर्खेल उपाध्यक्ष, लल्लू गेराव , रामू तांबे, बालू महतो, मुन्नू चुहटेल, सत्यनारायण चुहटेल , सरवन जानवारे, जालिम सिंह उसर वर्षा, राजू राने, रामस्वरूप चौधरी अन्य लोग उपस्थित थे
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info