शोक समाचार हाजी इस्माइल शेखानी का 95 साल की उम्र में निधन
कोरबा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाईं इस्माइल शु पैलेस के संचालक हाजी मो. इस्माइल शेखानी का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
हाजी इस्माइल शेखानी इक़बाल शेखानी, अधिवक्ता यासीन मेमन, मो. जुनैद मेमन,मेमन जमात के अध्यक्ष मो. अमीन शेखानी एवं गुलाम मोहम्मद के वालिद थे हाजी इस्माइल शेखानी लम्बे समय से मेमन जमात के अध्यक्ष एवं संरक्षक रहते समाज से उत्थान में अपना योगदान दिया है उनका दुनिया का रुख़सत होना अपूरणीय क्षति उनके निधन पर मेमन जमात एवं मुस्लिम जमात के लोगों में शोक व्याप्त है.
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024