छत्तीसगढ़

डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्य में ई-रिक्शों के उपयोग से स्वच्छता दीदियों को होगी श्रम व समय की बचत – उद्योग मंत्री

Spread the love
Listen to this article

 


उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया स्वच्छता दीदियों को 80 नग ई-रिक्शों का वितरण, शहर की स्वच्छता में स्वच्छता दीदियों की महती भूमिका को किया रेखांकित, दी अपनी शुभकामनाएं

 

महापौर  संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर सहित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

 

कोरबा   – प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री  लखनलाल देवांगन ने आज कहा कि शहर की स्वच्छता में हमारी स्वच्छता दीदियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है

, अतः हम सबका यह सदैव प्रयास होना चाहिए कि उन्हें उनके कार्य संपादन हेतु आवश्यक सुविधाएं सहज रूप से मुहैया हों, उन्होने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है

कि हमारी स्वच्छता दीदियों को आज 80 नग ई-रिक्शा प्राप्त हो रहे हैं तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण के कार्य में इन ई-रिक्शों के उपयोग से स्वच्छता दीदियों के श्रम व समय की बचत होगी तथा कम परिश्रम व कम समय में वे अपना कार्य पूरा कर सकेंगी।

उक्त बातें उद्योग मंत्री लखनलाल देवंागन ने नगर पालिक निगम कोरबा की स्वच्छता दीदियों को ई-रिक्शों के वितरण कार्यक्रम में कहीं।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूती देने की दिशा में ठोस कार्यवाही करते हुए डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत व 02 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से 80 नग ई-रिक्शा का क्रय किया गया है तथा इन्हें अपने स्वच्छता संसाधन बेडे में शामिल किया जाना हैं। आज उद्योग मंत्री  लखनलाल देवांगन ने इन सभी 80 ई-रिक्शा का वितरण स्वच्छता दीदियों को किया एवं उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत के द्वारा की गई, वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उद्योग मंत्री  देवांगन ने इस मौके पर दिए गए अपने उद्बोधन में आगे कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश मंे स्वच्छ भारत मिशन संचालन कर स्वच्छता व साफ-सफाई के महत्व को हम सबके सामने रखा, इससे स्वच्छता के प्रति व्यापक जनजागरूकता आई तथा आमजन स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए।

उन्होने कहा के देश के करोड़ों परिवारों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों का निर्माण हुआ तथा स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव आए। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव का लगातार मार्गदर्शन कोरबा के विकास के लिए हम सबको प्राप्त हो रहा है, एक ओर जहाॅं कोरबा स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दे रहा है, वहीं यहाॅं के विकास की दिशा में व्यापक रूप से कार्य हो रहे हैं।

उद्योग मंत्री  देवांगन ने स्वच्छता दीदियों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आपके परिश्रम व कार्यनिष्ठा से कोरबा की स्वच्छता को मजबूत आधार मिल रहा है तथा आपकी बदौलत ही कोरबा देश में स्वच्छता के क्षेत्र में 08वें स्थान पर पहुंचा है, अब आगे बढ़ने की बारी है, स्वच्छ सर्वेक्षण में कोरबा देश में नम्बर 01 पर आए, मैं इस हेतु अपनी शुभकामनाएं देता हूॅं।

स्वच्छता दीदियों की मेहनत से कोरबा हुआ गौरान्वित

इस मौके पर महापौर  संजूदेवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी स्वच्छता दीदियों की मेहनत की बदौलत हमारे कोरबा को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त हुआ है तथा विगत स्वच्छ सर्वेक्षण में वह देश में 08वें नम्बर पर पहुंचा, हमें विश्वास है कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में हम देश में नम्बर 01 पर पहुंचेंगे। महापौर राजपूत ने आगे कहा कि उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा को बड़ी-बड़ी सौगात दे रहे हैं तथा उनके मार्गदर्शन में कोरबा का तेजी से विकास हो रहा है।

उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि निगम क्षेत्र के देवतुल्य नागरिकबंधुओं को साफ-सफाई, सड़क रोशनी, पेयजल आपूर्ति, सड़क नाली आदि की बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों तथा इन मूलभूत सुविधाओं के लिए उन्हे अनावश्यक परेशानी न उठानी पडे़।

शहर की स्वच्छता में स्वच्छता दीदियों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण – इस अवसर पर आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहर की स्वच्छता में हमारी स्वच्छता दीदियों की भूूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, जब हम अवकाश के दिनों में छुट्टियाॅं मना रहे होते हैं, तब भी हमारी स्वच्छता दीदियाॅं कार्य कर रही होती हैं, शहर की स्वच्छता में अपना योगदान दे रही होती हैं, हमारा दायित्व बनता है कि हम उन्हें उनके कार्य संपादन हेतु अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराएं, उनके कार्यो को सुगम करे।

निश्चित रूप से स्वच्छता दीदियों की इसी मेहनत व प्रयास से ही हमारा कोरबा देश में 08वें नम्बर पर पहुंचा है, आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में हम और अधिक ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेंगे तथा अपने कोरबा को देश में और अधिक सम्मानजनक स्थान दिलाएंगे, हमारा प्रयास रहेगा कि हम स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में नम्बर 01 पर पहुंचे तथा स्वच्छता दीदियों के श्रम व प्रयासों को सार्थक करें।

स्वच्छता दीदियाॅं कम समय में पूरा कर सकेंगी कार्य

इस पर सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर में अपने उद्बोधन में कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि आज स्वच्छता दीदियों को ई-रिक्शा का वितरण हो रहा है, अब स्वच्छता दीदियांॅ कम परिश्रम एवं कम समय में अपना कार्य पूरा कर सकेंगी।

उन्होने कहा कि स्वच्छता व साफ-सफाई मंे हमारी स्वच्छता दीदियों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है, हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम स्वच्छता दीदियों को आवश्यक संसाधन व सुविधाएं मुहैया कराएं ताकि वे अपना कार्य और अधिक सुगमता के साथ कर सकें।

इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी, लक्ष्मण श्रीवास, रामकुमार साहू, चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, कोसाबाड़ी मण्डल अध्यक्ष राजेश राठौर, कोरबा मण्डल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला महामंत्री अजय विश्वकर्मा, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, राकेश अग्रवाल, जगदीश श्रीवास, तुलसी ठाकुर, ईश्वर साहू, नारायण सिंह ठाकुर, नरेन्द्र पाटनवार, आकाश श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.संजय तिवारी, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, आकाश अग्रवाल, रूचि साहू, सुनील वर्मा, बिलास बुटोलिया, श्रीधर द्विवेदी आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button