Home छत्तीसगढ़ सक्ती पुलिस ने छोटा हाथी वाहन और लोहे का नांगर चोरी करने...

सक्ती पुलिस ने छोटा हाथी वाहन और लोहे का नांगर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्ता

1
0

सक्ती, 12 अगस्त 2025: सक्ती पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में छोटा हाथी वाहन और लोहे का नांगर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम यश ठरवानी, अशोक देवांगन उर्फ पाकुदाउ और मनोज देवांगन हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने दिनांक 10 अगस्त 2025 को रानीसागर पारा सक्ती में शिवम वर्मा के छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 10सी/7592 को चोरी किया था। इसके अलावा, उन्होंने सकर्रा गांव में रोड किनारे रखे लोहे के नांगर को भी चोरी किया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने आरोपियों को बुधवारी बजार सक्ती के पानी टंकी के पीछे से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी किया गया छोटा हाथी वाहन और लोहे का नांगर बरामद किया गया है।

आरोपी यश ठरवानी का अपराधिक रिकॉर्ड बताया गया है। उसके खिलाफ पहले भी लूट, हत्या, उद्यापन, मारपीट और अवैध शराब संग्रहण के मामले दर्ज किए गए हैं। अशोक देवांगन उर्फ पाकुदाउ के खिलाफ भी नकबजनी, मारपीट जैसे मामले दर्ज किए गए हैं।

आरोपियों के खिलाफ थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 279/2025 धारा 303(2), 61(2), 112(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सक्ती की प्रशंसा की जा रही है, जिन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया था। टीम के सदस्यों में निरीक्षक लखन लाल पटेल, निरीक्षक अमित सिंह, प्र.आर. उमेश साहू, प्रेमनारायण राठौर, आर. जोगेश राठौर, अलेक्सीयुस मिंज और गोपाल साहू शामिल थे।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here