राजेश मिश्रा के नेतृत्व मे समग्र ब्राह्मण समाज कोर ग्रुप नें अमर अग्रवाल के लिए उत्तर मंडल मे किया सघन जनसंपर्क
बिलासपुर- जैसे जैसे मतदान की तारीख करीब आती जा रही जन संपर्क का दौर बढ़ता जा रहा है, इसी कड़ी मे आज दिनांक समग्र ब्राह्मण समाज कोर ग्रुप नें राजेश मिश्रा के नेतृत्व मे उत्तर मंडल सरकंडा मे विप्र समाज के लोगो से मुलाक़ात कर बीजेपी प्रत्यासी अमर अग्रवाल को विजयी बनाने का बात रखी
ब्राह्मण वर्ग मे नगर विधायक के प्रति रोष
2018 मे हुए चुनाव मे कांग्रेस को जीत प्राप्त हुवा था जिसका मुख्य कारण ब्राह्मण वोटो का ब्राह्मण प्रत्याशी को देना माना जाता है, जीत के बाद नगर विधायक का ब्राह्मण समाज के प्रति कोई भी कार्य न करना ब्राह्मणो को अनदेखा करते हुए किये गए कार्य व उनके झदम रूपी रूप का सामने आना ब्राह्मण मतदाताओं को रास नहीं आ रहा पूर्व चुनाव मे जीत का मुख्य आधार रहें ब्राह्मण समाज का मोह भंग होता दिख रहा है और ब्राह्मण समाज पुनः बीजेपी के प्रति अपना सहयोग करते दिख रही है
सरकंडा उत्तर मंडल मे मिल रहा व्यापक समर्थन
समग्र ब्राह्मण समाज कोर ग्रुप के नेतृत्व मे जनसम्पर्क को मिल रहा लाभ सीधे तौर पर देखा जा रहा विधायक के कुछ दिन पूर्व किए गए चरण वंदन का रोष विप्र समाज पर सीधे देखा जा सकता है अगर कहे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होंगी की उनकी ताकत ही उनकी सबसे बड़ी कमजोर साबित हो रही है
आज दिनांक अमर अग्रवाल के समर्थक समग्र ब्राह्मण समाज से राजेश मिश्रा करुणा दीक्षित श्रीमती अनपूर्णा तिवारी आराधना मिश्रा स्नेहलता शर्मा, प्रभा तिवारी, सीमा पाण्डेय ज्योत्स्ना मिश्रा प्रकाश द्विवेदी, सतोष शर्मा, रमेश शुक्ला मनोज मिश्रा प्रशुन चतुर्वेदी आनंद बुधोलिया अनुभव शुक्ला आदित्य तिवारी व भारी तादात मे विप्र समाज के लोग बीजेपी के समर्थन मे जन संपर्क किए

Live Cricket Info