छत्तीसगढ़नेशनल

“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का सफल आयोजन, मिट्टी को नमन व वीरों को वंदन कर ग्रामीणों द्वारा पंचप्रण का शपथ लिया गया

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

मुंगेली। 09 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जा रहा। इसी के संदर्भ में नेहरू युवा केंद्र, मुंगेली/बिलासपुर के युवा एवं खेल मामलों के जिला अधिकारी श्री सौरभ निषाद सर के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश का आयोजन स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल ग्राम बुचिपारा में आयोजित किया गया। इस आयोजन में ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, स्कूल के अध्यापक व छात्र-छात्राओं की विशेष भागीदारिता रही। कार्यक्रम का आयोजन में प्रारम्भिक शुरुआत शिलापकलम की पूजा वंदन के माध्यम से हुआ। इसके बाद फ्लैग हॉस्टिंग के साथ राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई। इस बीच नेहरू युवा केन्द्र मुंगेली ब्लॉक के एन वाय व्ही अरुण साहू द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिलापकलम की विशेषता व पंचप्रण के उद्देश्य को उजागर करते हुए ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की संक्षिप्त बारीकियों को समझाया। ततपश्चात वहां पर एकत्र होकर देश के शहीदों को वंदन करते हुए पंच प्रण का सपथ लिया गया।


ग्राम के सरपंच ने कहा कि हमारे द्वारा ग्राम के प्रत्येक घरों के एक खेत से प्रत्येक व्यक्ति एक मुट्ठी मिट्टी लेकर ग्राम पंचायत स्तर में एकत्र करेंगे। ताकि स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध में हुए शहीद सेनानियों ,पीएसी / शहीद पुलिस के नाम के नाम दिल्ली में बनने वाले शिलाफलक में अपनी भूमिका निभा सकें। खेत की इस मिट्टी को मिलाकर दो कलश में रखकर विकास खण्ड को भेजा जाएगा। मिट्टी को विकासखंड से जनपद, जनपद से मिट्टी कलश जिला पंचायत में भेजा जाएगा। फिर जिला से दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भेजी जाएगी।इस पूरे अभियान में प्राचार्य नेम कुमार बंजारा, प्रधान पाठक हिमेशवरी बंजारे, सरपंच श्री साधे राम निषाद, उपसरपंच श्री ललित टोंडे, रोजगार सहायक, सचिव, उमेद मरकाम, राजीव टोंडे अतिथि शिक्षक
चंद्रशेखर चेलकर एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button