छत्तीसगढ़

*बी.ई.ओ. बिल्हा ने शाला खुलने के पूर्व प्रधान पाठकों की आवश्यक बैठक ली*

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

शिक्षा सत्र 2023-24 की शुरुआत आगामी 26 जून से हो रही है जिसको ध्यान में रखकर बिल्हा बी.ई.ओ. श्री आर.एस. राठौर जी ने आवश्यक बैठक शहर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकण्डा में रखी जिसमें क्रांति साहू जी( यू.आर.सी.) श्री देवी चंद्राकर जी (बी.आर.सी.) सभी सी.ए. सी. सहित प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक शामिल हुए।

इस आवश्यक बैठक में शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने के पूर्व की तैयारियां पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही एफ.एल.एन. के उद्देश्यों को प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया नए सत्र के शुरुआत में ही विद्यालय की सम्पूर्ण साफ सफाई,मध्यान्ह भोजन की समुचित व्यवस्था, गणवेश और पुस्तक वितरण,प्रिंट रीच वातावरण का निर्माण, एफ.एल.एन. कीट,गणित किट,विज्ञान किट की उपयोगिता, प्रयोगशाला की सफाई,मुस्कान पुस्तकालय का समुचित उपयोग के साथ ही शाला प्रबंधन समिति का शासन के नियमानुसार गठन,सुघ्घर पढ़वईया में सभी विद्यालयों का पंजीयन और क्रियान्वयन, शासन से प्राप्त एफ.एल.एन. किट का समुचित प्रयोग,पॉकेट बोर्ड और फ्लैस कॉर्ड का अध्यापन कार्य मे उपयोगिता,सभी विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण और छलाँग कार्यक्रम जैसे विषयों पर भागीदारी बढ़ाने हेतु आदेशित किया गया साथ ही समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न 21 प्रकार के दिव्यांगता की पहचान कर विद्यार्थियों के चहुमुंखी विकास में योगदान देने हेतु सार्थक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया इसके अलावा आगामी नए सत्र हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस बैठक में में मुख्य रूप से श्री मती आराधना तिवारी,श्री मती पूर्णिमा खोबरागड़े, श्री मती आराधना शर्मा, श्री उत्तम भारद्वाज,सुष्मिता दिवाकर,श्री सत्येंद्र श्रीवास,श्री मनोज ठाकुर,सुनील पाण्डेय, मधुसूदन दुबे राकेश शुक्ला श्री केशव वर्मा, श्री वासुदेव पाण्डेय,श्री डी. पी.कश्यप, हरनारायण गौतम साधे लाल पटेल ओम प्रकाश वर्मा मनोज खांडे प्रमेंद्र सिंह,राकेश मौर्य,ज्ञानेंद्र रॉय,प्रमोद कौशिक,शेषमणि कुशवाहा, शश्मिता शर्मा,किरण डेगवेकर,गौकरण उपाध्याय, संदीप दुबे,आशीष वर्मा ,साधे लाल पटेल,योगेंद्र वर्मा,प्रभात मिश्रा, विकास साहू ,विजय तिवारी,चंदशेखर श्रीवास सहित सभी सी.ए. सी. उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button