छत्तीसगढ़

97 और रेलवे स्टेशनों में वाईफाई की मिलेंगी सुविधा

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

रायपुर। मंडल के करीब अभी तक 96 रेलवे स्टेशनों में वाईफाई लगाए जा चुके हैं। इसमें रायपुर समेत बिलासपुर मंडल के रेलवे स्टेशन शामिल हैं। बहरहाल अब बाकी बचे 97 और रेलवे स्टेशन में वाईफाई की सुविधा मुहैया कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। इन्हें हाईस्पीड में तब्दील करने की योजना है। स्टेशनों में दी गई सुविधा में 22 स्विच एवं 49 प्वाइंट से एक साथ 9800 लोग एक ही समय में लॉगिन इन कर रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को अपने रोजमर्रा के काम इंटरनेट के माध्यम से निपटाने में सहूलियत हो रही है।
बता दें कि मंडल के तिल्दा, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, मरोदा, रिसामा, गुंडेरदेही, लटाबोर, बालोद, कुसुमकसा, मंदिर हसौद, लाखौली, बोईसर, भिलाई, गुदुड, भानुप्रतापुर, केवटी, दाधापारा, बिल्हा, निपनिया, दगोरी और नागपुर मंडल के गोंदिया, राजनांदगांव, बालाघाट, नागभीड़, वर्धा, भंडारारोड, कामटी, तिरोड़ा, तुमसररोड, अर्जुनी, ब्राहमपुरी, हर्दामली, केजर, सिन्द्वानी, सोनाढाड़, खत, सालेकसा, चाचेर, काचेवानी, कनहान, सलवा, कुसमकसा, मुंडीकोटा, कोका, रेवराल, कलमना, गंगाझरी सहित 15 अन्य स्टेशनों में लगाये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 97 स्टेशनों में हाई स्पीड वाईफाई चरणबद्घ ढंग से लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है।

Related Articles

Back to top button