शहीद जवान अखिलेश राय को एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दी श्रद्धांजलि, 14 दिसंबर को आईईडी ब्लास्ट में हुए थे शहीद
रायपुर । कांकेर में गुरुवार को नक्सलियों के द्वारा आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान अखिलेश राय का शव माना पहुंचा। शहीद अखिलेश राय को एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने श्रद्धांजलि दी है ।
आपको बता दे कांकेर जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ के एक जवान के शहीद हो गए। जवान की पहचान अखिलेश राय के रूप में हुई है जो कि बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल के पद कार्यरत थे। अखिलेश राय सर्च अभियान के दौरान थाना परतापुर के अंतर्गत सड़कटोला के पास टेकरी में नक्सली द्वारा प्लांट बम की चपेट में आ गए थे। गंभीर रूप से घायल अखिलेश को साथी जवानों द्वारा पखांजूर अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया. शहीद जवान अखिलेश राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुरजिले के निवासी थे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024