KORBA:दीपका में फूट ओवर ब्रिज बना सफेद हाथी, 10 वर्षों में नहीं आया उपयोग में, अब तोड़ने की तैयारी
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा प्रबंधन ने लगभग 10 साल पहले करीब 1.75 करोड़ रुपये की लागत से एक फूट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया था।
कोरबा,(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। थाना चौक से दीपका चौक तक गौरव पथ पर भारी वाहनों के आवागमन के बीच दुर्घटनाओं को रोकने और दीपका कॉलोनी से प्रगति नगर कॉलोनी को जोड़ने के उद्देश्य से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा प्रबंधन ने लगभग 10 साल पहले करीब 1.75 करोड़ रुपये की लागत से एक फूट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया था। लेकिन इस ब्रिज का उद्देश्य कभी पूरा नहीं हुआ, और आज यह सफेद हाथी बनकर रह गया है। अब प्रशासन इसे तोड़ने की तैयारी कर रहा है।
यह ब्रिज इस उद्देश्य से बनवाया था कि कॉलोनियों के बीच पैदल यात्रियों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिले और सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं में कमी आए। भारी वाहनों के दबाव के बीच पैदल यात्रियों के लिए यह एक राहत का साधन बन सकता था,हालांकि, इस ब्रिज का उपयोग कभी शुरू नहीं हो सका और ना ही इसे यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया गया। नतीजतन, यह ब्रिज धीरे-धीरे अनुपयोगी होता गया और स्थानीय लोगों के लिए किसी काम का नहीं रह गया।
वर्तमान में थाना चौक से दीपका चौक तक एक नए ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। इस नए ओवरब्रिज के निर्माण में यह फूट ओवर ब्रिज बाधा उत्पन्न कर रहा है। इसे देखते हुए अब इस पुराने फूट ओवर ब्रिज को डिस्मेंटल (तोड़ने) का निर्णय लिया है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024