कार्तिक पूर्णिमा पर शत्रुंजय तीर्थाधिराज पट्ट के सम्मुख सामुहिक चैत्यवन्दन
पूर्णिमा पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा व गुरुप्रसादी
रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जैन चातुर्मास के समापन पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वर द्वारा प्रतिष्ठित सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में सिद्धाचल के पट्ट के सम्मुख चैत्यवंदन किया जावेगा।
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिवस 10 करोड़ मुनि सिद्धाचल पर्वत पर मोक्ष सिधारे थे। अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि 15 नवम्बर शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा प्रातः 9.30 बजे से आरम्भ होगी। पूजा पश्चात गुरुप्रसादी लाभार्थी परिवारों की ओर से रखी गई है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024