पुलिस खेल समारोह में छा गया रिखी के समूह का करमा नृत्य
भिलाई । छत्तीसगढ़ पुलिस प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 का उद्घाटन समारोह सोमवार की शाम प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई में हुआ। इस दौरान देश भर के आए प्रतिभागियों व अतिथियों के समक्ष प्रख्यात लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय व उनके समूह ने बस्तर के आदिवासियों का माड़ी करमा नृत्य नृत्य प्रस्तुत किया।
दंतेवाड़ा क्षेत्र के माड़िया आदिवासियों के इस नृत्य ने आयोजन स्थल में समां बांध दिया। देश भर से आए प्रतिभागी जहां इस नृत्य के दौरान झूमने लगे वहीं उद्घाटन करने पहुंचे अतिथियों ने भी रिखी व उनके समूह के इस नृत्य को सराहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा थे। अध्यक्षता दुर्ग सांसद विजय बघेल ने की और दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित पुलिस विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सभी ने रिखी क्षत्रिय व उनके समूह की प्रस्तुति की तारीफ की।
इस प्रस्तुति के दौरान वाद्य पक्ष में रिखी क्षत्रिय, डोरे लाल साहू, रामकुमार, प्रमोद ठाकुर, गायन पक्ष में कुलदीप सार्वा, ओमेश्वरी साहू,नृत्य पक्ष में पारस रजक,प्रदीप ठाकुर,संजीव कुमार बैस, भीमेश, प्रमोद ठाकुर,सुनील कुमार,वेदप्रकाश देवांगन, रंजीत ठाकुर, वेन कुमार, नवीन साहू, नेहा विश्वकर्मा, जया ठाकुर,जागेश्वरी यादव,शशि साहू,लीना ध्रुव,हेमा डौंडे, प्रियंका साहू, सीमा और तुलेश्वरी डोंडे का योगदान रहा।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024