कोरबा – महादेव एप्प का जिन शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरबा की साइबर सेल टीम ने रजगामार क्षेत्र में रह ऑनलाइन सट्टा खेला रहे 4 लोगो को हिरासत में लिया है। हालाकिं जप्त सामाग्री और सट्टा पट्टी की रकम को पुलिस कल खुलासा करेगी लेकिन इस बीच ख़बर आ रही है कि शहर के कुछ रसूखदार लोग मामले को सेट करने में लगे हुए है लोगो की कोशिश है कि मामले को छोटा रूप दिया जाए और इसके जड़ की तलाश नहीं की जावे। इधर सूत्रों की माने तो साइबर सेल इंचार्ज और दर्री सीएसपी IPS रविन्द्र मीणा ने मामले में सख्त तेवर दिखाते थाने से सारे बिचौलियों को भगा स्टाफ को सख्त निर्देश दे रखा है कि अपराध में कोई भी समझौता करते पाया गया तो उसकी खैर नहीं है वैसे भी कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के सख्त तेवर के बीच लोग ये हिम्मत करने की कोशिश कम ही जुटा पा रहे है लेकिन सिस्टम के लुपपोल का सहारा लेकर अपराध लगातार जारी है लेकिन अपराध पर पुलिस का प्रहार भी निरंतर जारी है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024