कोरबा – जयसिंह अग्रवाल के राजस्व मंत्री रहते कोरबा में जमीनों में बड़ा खेला हो गया है ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आज हुई उस घटना ने ये कारनामा सच कर दिया जब करीब 100 साल से ज्यादा से संरक्षित क्रिश्चन समाज की मेनोनाइट चर्च से लगी ज़मीन पर काबिज होने अग्रवाल समाज के लोग पहुंच गए। इसकी जानकारी जैसे ही समाज के लोगो को हुई मौके पर बड़ा बखेड़ा हो गया । अग्रवाल समाज के लोग ज़मीन उनको आबंटित होने का दावा करने लगे तो क्रिश्चन समाज के लोग वर्षो से जमीन अस्पताल हेतु संरक्षित होने की बात कहते अग्रवाल समाज के जेसीबी और मजदूरों को मौके से चलता कर दिए। अब पूरे मामले में दोनो पक्ष की ओर से शिकायत की बात कही जा रही है। पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कार्यकाल में ही अग्रवाल समाज को भूमि आबंटित करने की बात कही जा रही है जबकि कोरबा का बच्चा बच्चा जनता है कि जमीन सालों से मिशन कंपाउंड के नाम से ही जानी जाती रही है। हमने विधानसभा चुनाव के समय ही इस बाबत एक ख़बर का प्रसारण किया था। और वो अंदेशा आज सही निकला। वो तो समझाइश के बाद अग्रवाल समाज के लोग मौके से वापस लौट गए वरना बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। बताया जा रहा है कि मिशन के खसरा 781, सम्मिलित 877 पटवारी हल्का नंबर 16 पर चिकित्सालय बनना है। मिशन लोगो के हित में कार्य करती आई है। इसी उद्देश्य से कोरबा में करीब 17 से 18 एकड़ की भूमि को सुरक्षित रखी गई है इसलिए की मिशन की इस भूमि में चिकित्सालय का निर्माण सुनिश्चित है। ताकि गरीब व आम लोगो का उचित ईलाज कराया जा सकें। जब इस संबंध में मेनोनाइट चर्च के पास्टर पवित्र दीप से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग जेसीबी मशीन लेकर आएं थे कुछ पेड़ को कांटे व गढड्ा भी कर दिए जब उन लोगो को बताया गया कि यह जमीन सौ वर्ष पुरानी मिशन की है तो यह आप लोगो के नाम कैसे रजिस्ट्री हो सकती है ? तब जेसीबी मशीन को लेकर आएं लोगो ने सामान्य प्रशासन की कागज दिखाकर मिशन की जमीन को अपना समझ रहे थे। जिन्हें फिर वापस भेजा गया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024