कोरबा,आज दिनांक 27-07-2023 को कलेक्टर के आदेशानुसार जिला खनिज अधिकारी के निर्देशानुशार अवैध खनिज परिवहन में कार्यवाही करते हुए कुल 07 वाहन जिसमे रेत के 01 ट्रेक्टर व गिट्टी के 06 हाईवा को खनिज अधिनियम के तहत जप्त किया गया है ।
जो क्रमशः ग्राम हरदीबाजार व जांजगीर, रलिया क्षेत्र से भरकर अवैध किया जा रहा था। उक्त 06 हाईवा को उरगा थाना, व ट्रेक्टर को हरदीबाजार थाना के अभिरक्षा में रखा गया है जिसमे MMDR एक्ट १९५७ के धारा २१ के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी तथा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।



HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info