छत्तीसगढ़
घायल बच्चे के कारण हाथियों का पूरा दल नदी किनारे फंसा
रायपुर। हाथियों का एक दल फिर से नया रायपुर से लगे आरंग क्षेत्र में महानदी के तटीय इलाके में पहुंच गया है, जिससे आसपास के गांवों में जबर्दस्त दहशत बनी हुई है।
ग्रामीणों के मुताबिक इस दल में 16 हाथी हैं जिनमें एक काफी छोटा बच्चा है। वह घायल अवस्था में है। यही कारण है कि सारे हाथी नदी के दूसरी तरफ जंगल क्षेत्र में नहीं जा पा रहे हैं। इस बात की खबर राजधानी रायपुर में वन विभाग तक पहुंची है। विभाग ने वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ जाड़िया एवं उनकी टीम को मौके पर भेजा है। वन विभाग की टीम कोशिश में लगी है कि हाथी आसपास के गांवों में किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएं।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024