छत्तीसगढ़
कुमारी टोल प्लाजा से अस्सी लाख रुपये की 200 किलो चांदी जप्त…!
चुनाव को मद्देनजर रखते हुए की गई कार्यवाही
रायपुर : कुमारी टोल प्लाजा में रविवार की सुबह पुलिस ने दो सौ किलो चांदी जब्त की है I यह यह कार्रवाई चुनाव को मद्देनजर रखते हुए की गई है बताया जाता है वाहनों की जांच की जा रही थी ,उसी दौरान एक कार में चांदी के बने जेवरात पाए गए l जब्त जेवरात की कीमत अस्सी लाख रुपये तक आंकी गई है lइस समय कुमारी थाने में इनकम टैक्स के अफसर इसकी जांच भी कर रहे हैंl
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info