ब्लू वॉटर इलाके में फिर हादसा, 16 साल के लड़के की डूबने से मौत
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था मोनू
रायपुर। नया रायपुर के ब्लू वॉटर इलाके में पिकनिक मनाने गये एक 16 साल के लड़के की डूबने से मौत हो गई। मोहन बाघ उर्फ मोनू अपने दोस्तों के साथ एयरपोर्ट के पास स्थित ब्लू वॉटर इलाके में पिकनिक मनाने गया था। नहाने के दौरान मोनू पानी के ज्यादा गहराई में चले जाने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहंचक शव की तलाश करन में जुटी है। मोनू शंकर नगर सेक्टर -2 के पीछे गांधी नगर में रहता था। इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं। कई युवाओं का नहाने के दौरान डूबने से मौत हो चुकी है। बावजूद प्रशासन सबक लेने के बजाए हादसों को इंतजार कर रही है। ब्लू वॉटर का नाम यहां के युवाओं ने दिया। दरअसल ये इलाका पत्थरों का पुराना खदान हैं जहां खुदाई के बाद पानी भरा हुआ है। पथरीला इलाका और पानी में गहराई ज्यादा होने के कारण पानी रंग कुछ नीला दिखाई पड़ता है। इसलिए युवा इसे ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन लापरवाही के चलते यहां हादसों में अब तक कई जाने चली गई है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024