जिले में ग्राम पंचायतों में बैंकिंग व बीमा शिविरों का आयोजन
जगदलपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कलेक्टर हरिस एस. के मार्गदर्शन में जिले के सातों विकासखंड के ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार एवं ग्रामीणों को वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में ग्रामीणों के लिए बैंक खातों का निःशुल्क खुलवाया गया एवं विभिन्न शासकीय बीमा योजनाओं में नामांकन कराया गया।
शिविर के दौरान पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण के साथ-साथ मनरेगा जॉब कार्ड बनाने का कार्य भी किया गया। प्रशासन का उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचल के प्रत्येक परिवार तक बैंकिंग, बीमा एवं आवश्यक शासकीय सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित हो सके।
इन शिविरों के माध्यम से वित्तीय सशक्तिकरण के साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीणों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Live Cricket Info