Home नेशनल हरियाणा : होजयरी फैक्ट्री में आग , दम घुटने से चार मजदूरों...

हरियाणा : होजयरी फैक्ट्री में आग , दम घुटने से चार मजदूरों की मौत

0
0

लुधियाना। शहर के कल्याण गंज क्षेत्र में स्थित चार मंजिला हौजरी फैक्ट्री में आग लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई। कालरा निटवियर फैक्ट्री का मालिक सुमित कालरा मंगलवार रात को फैक्ट्री को बाहर से ताला लगाकर चला गया।
सत्य प्रकाश निवासी गांव बसरा, जिला अंबेडकर नगर (उत्तर प्रदेश), धनंजय पांडे निवासी गांव नरोत्तमपुर, जिला लखीसराय (बिहार), मुहमद रबान गांव मीरगंज जिला मधेपुरा (बिहार), मुहम्मद आजाद गांव मीरगंज, जिला जिला मधेपुरा (बिहार) फैक्ट्री के अंदर ही थे। चारों फैक्ट्री में ही रहते थे। सुबह करीब सवा चार बजे फैक्ट्री में आग लग गई।
आग लगने पर उन्होंने मालिक को फोन किया। जब तक मालिक ने मौके पर पहुंचकर शटर खोला आग भड़क चुकी थी। फैक्ट्री का ऊपर का दरवाजा भी बंद था जिस कारण वे बाहर नहीं निकल पाए और धुएं में दम घुटने से चारों की मौत हो गई।
फैक्ट्री के मालिक सुमित कालरा पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here