पैरावंट में लगी आग ,7 साल का मासूम की मौत
जशपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिले में पैरावट में आग लगने से एक 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बच्चों ने खेलते- खेलते ही माचिस लेकर पैरा में आग लगाई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के घटमुंडा नवाटोली गांव की है। जहां दो नाबालिग बच्चे स्कूल से लौटने के दौरान लगभग 2 बजे खलिहान में रखे पैरावट में खेल रहे थे।
खेलते- खेलते एक बच्चे ने माचिस लेकर पैरा को आग लगा दी। देखते ही देखते आग भीषण रूप ले चुकी थी और आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि, बच्चा बाहर न आ सका और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरे बच्चे ने भागकर अपनी जान बचा ली है जो अभी पूर्णता स्वस्थ है।
जैसे ही ग्रामीणों ने देखा कि, भीषण आग लगी हुई है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी दमकल वाहन को दी गई एवं घटनास्थल पर तत्काल प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।
लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी, जिस वजह से बच्चे को ना बचाया जा सका। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक नाबालिग के पिता ने बताया कि, एक महिला द्वारा जानकारी देने पर वे मौके पर पहुंचे थे।
आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बाद में पता चला कि उनका बच्चा पैरा के अंदर है। वहीं थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि, घटना की जानकारी के बाद बच्चों को होली क्रॉस अस्पताल लाया गया था जिसके बाद डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024