जेसीआई कोरबा सेंट्रल का चुनाव सम्पन्न, त्रिलोकीनाथ बने अध्यक्ष

कोरबा । जेसीआई कोरबा सेंट्रल की वर्ष 2026 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव कल रविवार को होटल ब्लू डायमंड में संपन्न हुआ। इसमें सीए त्रिलोकीनाथ बजाज को अध्यक्ष; सीए अंकित अग्रवाल, जेसी हर्ष गुप्ता व जेसी अभय अग्रवाल को उपाध्यक्ष; जेसी निश्चल टमकोरिया को सचिव; डॉ ज्योतिबाला, जेसी प्रवेश अग्रवाल व जेसी अभिषेक अग्रवाल को निदेशक के पद के लिए निर्विरोध एवं आम सहमति से चुना गया।
इसके साथ ही जेसीरेट विंग की अध्यक्षा हेतु अंशु अग्रवाल को एवं सचिव हेतु रजनी अग्रवाल को चुना गया। पूर्व अध्यक्ष सीए आशीष अग्रवाल व जेसी उत्कर्ष अग्रवाल को वर्ष 2026 के लिए समन्वयक नियुक्त किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहना कर बधाई दिया गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी जेसी उत्कर्ष अग्रवाल एवं सहायक चुनाव अधिकारी जेसी सन्नी मित्तल व जेसी आनंद अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल ने किया जिन्हें बरगढ़ में आयोजित जेसीआई के छेत्रिय सम्मेलन में जेसी सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यकर्मो के लिए 11 विभिन्न पुरस्कारों से नवाज़ा गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ई. राज अग्रवाल, समन्वयक जेसी आनंद रैकवार, लीजेंड अध्यक्ष जेसी शिवशंकर अग्रवाल, जेसिरेट अध्यक्षा सीए आयुषी अग्रवाल सहित पूरा जेसी परिवार उपस्थित रहा। अंत में सचिव सीए अंकित अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त किया।

Live Cricket Info