छत्तीसगढ़

VIDEO : कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन पहुँचे पुलिस लाइन कॉलोनी – तीन मासूमों को दी श्रद्धांजलि, शोकसंतप्त परिवारों से मिलकर साझा किया दुख

कोरबा। रिसदी तालाब में डूबकर तीन मासूम बच्चों की हुई दर्दनाक मौत ने पूरे पुलिस महकमे और शहर को गमगीन कर दिया है। घटना के एक दिन बाद शनिवार को कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन पुलिस लाइन कॉलोनी पहुँचे और शोक की इस घड़ी में पुलिस परिवारों के साथ खड़े हुए।

मंत्री श्री देवांगन ने दिवंगत बच्चों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वे शोकसंतप्त माता-पिता और परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाते रहे। मासूमों के खोने का दर्द इतना गहरा था कि परिवारजन बार-बार बिलख उठे। मंत्री देवांगन ने कहा कि इस अपार दुख की घड़ी में राज्य सरकार और वे व्यक्तिगत रूप से पुलिस परिवारों के साथ हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार को पुलिस लाइन कॉलोनी के 13 वर्षीय आकाश लकड़ा, 12 वर्षीय प्रिंस जगत और 9 वर्षीय युवराज सिंह ठाकुर तालाब में नहाने गए थे, जहां लहरों ने उनकी जिंदगी निगल ली। यह हादसा इतनी तेजी से हुआ कि बचाव का कोई प्रयास सफल नहीं हो सका। परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

 

महापौर संजू देवी राजपूत भी पहुँचीं

इस मौके पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत भी मौजूद रहीं। उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं और नगर निगम की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। महापौर ने कहा कि यह सिर्फ पुलिस परिवार का नहीं, बल्कि पूरे शहर का नुकसान है।

श्रद्धांजलि में अनेक गणमान्य उपस्थित

मंत्री देवांगन और महापौर के साथ श्रद्धांजलि देने वालों में राकेश नागरमल अग्रवाल, अभिषेक पालीवाल और अनिल यादव सहित अन्य गणमान्य भी शामिल रहे। सभी ने मासूमों की आत्मा की शांति और परिवारों को शक्ति के लिए प्रार्थना की।

पूरा शहर पुलिस परिवार के साथ

इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरा शहर गमगीन है। मोहल्ले, रिश्तेदार और परिचित लगातार पुलिस कॉलोनी पहुँचकर परिवारों को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं। हर आंख नम है, हर दिल आहत है।

मंत्री का संवेदनशील रुख

कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि यह हादसा बेहद पीड़ादायक है। बच्चे पूरे परिवार की धड़कन होते हैं, और उनके जाने का दर्द शब्दों में नहीं कहा जा सकता। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को हर स्तर पर मदद पहुँचाई जाए।


???? ग्राम यात्रा की अपील ????
तीन मासूमों के असमय निधन ने पूरे कोरबा को हिला दिया है। इस हादसे को हम सबक की तरह लें और अपने बच्चों को तालाब-नदी-नहर जैसे खतरनाक स्थानों से दूर रखें। प्रशासन को चाहिए कि सभी तालाबों और जलाशयों में सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाए।

हर बूंद ज़िंदगी है, लेकिन वही बूंद कभी मौत का कारण न बने – यही हमारी जिम्मेदारी है।
आइए, सतर्क रहें और अपने बच्चों की जिंदगी की हिफाज़त करें।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button