छत्तीसगढ़
शिवनाथ नदी में बहा युवक , खोजबीन जारी
दुर्ग । दोस्तों के साथ महमरा एनीकट घूमने गया युवक शिवनाथ नदी में बह गया है। पिछले आठ घंटे से गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम युवक को ढूंढ रही है पर अभी तक वह नहीं मिला है। दुर्ग पुलिस ने बताया की शनिवार रात लगभग 11 बजे तीन दोस्त महमरा एनीकट घूमने गए थे। एनीकट पैदल पार करते वक्त युवक देवेंद्र वर्मा, उम्र 22 साल का पैर फिसल गया। देखते ही देखते वह पानी के सैलाब में बह गया।
दोस्त को गिरता देख अन्य दो युवक भी पानी में कूद गए पर बहाव तेज होने के कारण किसी तरह तैरकर वे किनारे पहुंचे गए। आधी रात घटना की सूचना परिजनों और पुलिस की दी। फिलहाल देवेंद्र का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने युवक के मौत की आशंका जाहिर की है। शिवनाथ नदी में बहने वाला युवक बेमेतरा जिले का निवासी है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info