सुशांत शुक्ला: बेलतरा के जुझारू जमकर गरजे विधानसभा में, गूंजे जनता के सवाल
बिलासपुर(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने विधानसभा सत्र में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए शहर और ग्रामीण इलाकों के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया। अमृत मिशन योजना, रिवर व्यू रोड, और धान खरीदी प्रक्रिया में व्याप्त खामियों पर उनके सवालों ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। सुशांत की आक्रामक शैली और स्पष्टता ने यह संदेश दिया कि वे जनता की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाने में पूरी तरह सक्षम हैं।
अमृत मिशन: 7 साल की देरी पर सुशांत ने घेरा
सुशांत शुक्ला ने बिलासपुर शहर को खूंटाघाट जलाशय से जल आपूर्ति के लिए 2017 में शुरू हुई अमृत मिशन योजना की धीमी प्रगति पर कड़ा सवाल उठाया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री अरुण साव और जलसंसाधन मंत्री से पूछा कि इस 201.14 करोड़ की योजना को 2020 तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब 2024 में भी इसे पूरी तरह चालू नहीं किया गया है। मंत्री ने बताया कि परियोजना पूर्ण हो चुकी है और संचालन-संधारण कार्य प्रगति पर है। लेकिन सुशांत ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए पूछा, “7 साल की देरी का जिम्मेदार कौन है?”
स्मार्ट सिटी का सपना, रिवर व्यू रोड की हकीकत
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बन रहे रिवर व्यू रोड पर भी सुशांत शुक्ला ने सवाल खड़े किए। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति और गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या स्मार्ट सिटी का मतलब सिर्फ जनता के पैसे की बर्बादी है?” उन्होंने प्रशासन से जवाब मांगा कि यह प्रोजेक्ट कब तक जनता के लिए उपलब्ध होगा।
धान खरीदी में गड़बड़ियां: किसानों के हक के लिए खड़े हुए सुशांत
धान खरीदी के मुद्दे पर सुशांत ने किसानों की परेशानियों को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने अमानक बारदाने की आपूर्ति और बारदाना की कमी के कारण किसानों को हो रही समस्याओं पर सरकार से जवाब मांगा। सुशांत ने कहा, “बारदाने की कमी से किसान घंटों कतार में खड़े रहते हैं। यह समस्या किसानों की मेहनत और अधिकार का अपमान है।” उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
जनता के असली नायक बने सुशांत
विधानसभा में सुशांत शुक्ला का तेवर यह दिखाता है कि वे सिर्फ सवाल नहीं उठाते, बल्कि हर मुद्दे पर ठोस जवाब की मांग करते हैं। उनकी प्रतिबद्धता और साहस ने उन्हें बेलतरा की जनता का तगड़ा हीरो बना दिया है।
उनकी नेतृत्व क्षमता और स्पष्ट दृष्टिकोण ने यह साफ कर दिया है कि वे सिर्फ राजनीति करने नहीं, बल्कि जनता की भलाई के लिए लड़ने आए हैं।
ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ को सुशांत शुक्ला ने कहा कि “हमारी प्राथमिकता बेलतरा के हर नागरिक को उनका हक दिलाना और सरकार को उसकी जिम्मेदारी याद दिलाना है।”
आज सुशांत शुक्ला का नाम जनता के बीच एक ऐसे नेता के तौर पर लिया जा रहा है जो हर मंच पर जनहित के मुद्दों को निर्भीकता से उठाने और समाधान तक लड़ने का दम रखते हैं।

Live Cricket Info