छत्तीसगढ़
CG POLICE TRANSFER : बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला, देखे पूरी लिस्ट
15.06.22| पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला किया है. जारी आदेश के मुताबिक एसपी ने 7 निरीक्षक और 5 उप निरीक्षक का ट्रांसफर किया गया है. पुलिस विभाग में ये सर्जरी प्रशासनिक दृष्टिकोण से की गई है. रायपुर आजाद चौक थाने से ट्रांसफर होकर जशपुर पहुंचे रविशंकर तिवारी को सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है.
एसपी ने निरीक्षकों में रविशंकर तिवारी, ओमप्रकाश कुजूर, मल्लिका बनर्जी, नंनद लाल राठिया, रामसाय पैंकरा, शांति हेलेना तिग्गा, आशा लकड़ा का तबादला किया है. वहीं उप निरीक्षकों में सकलूराम भगत, ललित सिंह नेगी, प्रदीप कुमार सिदार, रश्मि थॉमस और तेजेश्वरी स्वर्णकार का ट्रांसफर किया गया है.

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info