कोरबा. लोगों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम होती है। न्यूनतम फीस लेकर या फिर मदद के रूप में निशुल्क कानूनी परामर्श देकर अधिवक्ता गरीब का मध्यम वर्ग के लोगों को सहायता प्रदान करते हैं । आपराधिक मामलों या जमीन जायदाद के मामलों में विरोधी पक्षकर अधिवक्ताओं को रोकने हर संभव प्रयास करते हैं। कई बार अधिवक्ताओं के खिलाफ झूठे मामले, आपराधिक षड्यंत्र के साथ उनपर हमले भी हो जाते हैं। इन सभी बातों से अधिवक्ताओं के परिवार के लोग भी काफी सह में रहते हैं। इन सभी समस्याओं से निजात पाने अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर आज जिलाधी वक्त संघ कोरबा के सदस्य कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सोपा। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने सपरिवार निशुल्क मेडिकल सुविधा प्रदान करने की मांग की, साथ ही मृत्यु दावा राशि को बढ़ाकर 10 लाख करने की भी अपील राज्य सरकार से की है।


Live Cricket Info