छत्तीसगढ़
दुष्कर्म पीड़िता 14 वर्षीय नाबालिग की इलाज के दौरान मौत, पड़ोसी युवक पर लगा आरोप
17.04.23| छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित अंबिकापुर में दुष्कर्म पीड़िता एक 14 वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। नाबालिग के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने ही दुष्कर्म किया था। मामला रामानुजनगर थाना इलाके के तेलाईमुंडा का है। बताया जा रहा है कि, दुष्कर्म के बाद नाबालिग ने घर में फांसी लगा ली थी। परिजनों ने गंभीर हालत में बालिका को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने से पहले बालिका ने परिजनों को घटना की जानकारी दी थी। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पड़ोसी युवक के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं डॉक्टरों की 3 सदस्यीय टीम नाबालिग का पोस्टमार्टम करेगी।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info