पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने दिया बड़ा बयान, कहा -‘एसपी ने एनकाउंटर में मार देने की धमकी..’
20.04.23| कांकेर जिले में स्थित अंतागढ़ के पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने बड़ा बयान दिया है। अंतागढ़ विधानसभा से मंतूराम पवार ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वे यहां से निर्दलीय पर्चा भरेंगे। बता दें कि, इससे पहले पवार ने कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा। फिर चुनाव से ठीक पहले, चुनाव लड़ने से मना कर दिया। इसके बाद कांग्रेस ने करारी शिकस्त अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में खाई थी। उसके बाद किसी भी चुनाव में मंतूराम पवार ने चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन अब एक बार फिर मंतूराम ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
मंतूराम पवार की माने तो उनके समाज ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है। इसलिए वो समाज और स्थानीय लोगों के भरोसे में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पवार ने कहा कि, 2014 के विधानसभा उपचुनाव में एनकाउंटर के डर से नाम वापस लिया था। उपचुनाव के दौरान तत्कालीन एसपी ने एनकाउंटर में मार देने की धमकी दी थी। नक्सली क्षेत्र होने के चलते मौत के डर से नामांकन वापस लिया था। मगर अब मंतूराम आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

Live Cricket Info

