23.08.22| भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी रायपुर पहुंची रायपुर हैं. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जामवाल को लेकर जो टिप्पणी हुई है, उसका असर कल प्रदर्शन में देखने को मिलेगा.
पुरंदेश्वरी ने कहा कि जामवाल जी को लेकर कल टिप्पणी हुई थी, यहां के मुख्यमंत्री को यह बिल्कुल शोभा नहीं देता. हम पर मिम्स चलाते हैं, हम पर टिप्पणी करते हैं, यह तो ठीक है, लेकिन मुख्यमंत्री को अपना स्तर भूलकर किसी का अपमान करना यह बिल्कुल गलत बात है. हम इसका विरोध करते हैं. हमारे कार्यकर्ता भी नाराज हैं. ये नाराजगी कल पूरे प्रदर्शन में दिखाई देगी.
बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि हंटर वाली के हंटर से कोई फर्क नहीं पड़ा, अब जामवाल आए हैं, जाम देकर सबको मस्त कर चुके हैं. अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक बदले जा चुके हैं. जिससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मालूम हो कि अजय जामवाल भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री हैं.

Live Cricket Info
