10.08.22| बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ सरकार बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा नीत एनडीए गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एनडीए में टूट जारी है. पहले अकाली दल ने, फिर शिवसेना ने और अब जेडीयू ने साथ छोड़ दिया है. बीजेपी से उनका कोई सहयोगी दल खुश नहीं है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बात झारखंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा में कही. भूपेश बघेल ने नीतीश कुमार को 8वीं बार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव को दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए महागठबंधन के फैसले को जनहित में बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एनडीए में टूट जारी है, यह 2024 में परिवर्तन का संकेत है, उनके साथी अब अविश्वास जता रहे हैं. भूपेश बघेल ने अपने झारखंड प्रवास के दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल होने के बाद देर रात रांची से रायपुर लौटेंगे.

Live Cricket Info